दिनांक 8 अगस्त 2021 को स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय के सौजन्य से ग्राम सभा वसोचंदपुर, गैण्डीखाता में श्री कृष्णायन गौशाला में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ श्री कृष्णायन गौशाला के संस्थापक एवं अध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री स्वामी ईश्वर दास जी महाराज, उपाध्यक्ष श्री शंकरदास जी महाराज एवं संरक्षक स्वामी आत्मानंद जी महाराज द्वारा भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर किया गया । शिविर में हरिद्वार चिकित्सालय से आए चिकित्सकों के दल के प्रमुख डॉ प्रवीण रेड्डी जी ने बताया कि ऐसे ही स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन प्रत्येक 15 दिन में एक बार किया जायेगा । शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यावाह डॉक्टर अंकित जी, खंडकार्यवाह मंत्री प्रसाद जी, कृष्णा जी, कमल जी, विनोद जी व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
हरिद्वार चिकित्सालय के डॉ. विवेक, डॉ. हरीश चौहान, डॉ. पीयूष , रोहन, शुभम, हेमलता, अक्षय, आदि द्वारा सेवा कार्य किया गया । शिविर में लगभग 80 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। सभी का बी.पी. एवं शुगर के साथ अन्य जाँचे की गयी । शिविर में 5 रोगियों जिनमे मोतियाबिंद की समस्या पाई गयी उनका चिकित्सालय द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महामंडलेश्वर श्री स्वामी ईश्वर दास जी महाराज (संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री कृष्णायन गौशाला) द्वारा भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर किया गया ।
शिविर में रोगी डॉ. विवेक कुमार से परामर्श लेते हुए ।
रोगी की ब्लड प्रेशर की जाँच करते हुए ।
रोगी डॉ. पीयूष से परामर्श लेते हुए एवं ब्लड शुगर की जाँच कराते हुए ।
डॉ. प्रवीण रेड्डी रोगी की आँखों की जांच करते हुए ।
रोगी अपनी दवाई लेते हुए ।