स्वामी विवेकानन्द हैल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल, हरिद्वार में स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत हरिद्वार के निकटवर्ती गांवों के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार हेतू साधन उपलब्ध कराई गई तथा उनका निःशुल्क इलाज भी किया गया जिनका विवरण निम्नलिखित है :
- राजकमल, निवासी रानी माजरा, घर व दुकान में आग लग जाने व पैर से चोटिल होने की वजह से बेरोजगार थे उनकी निःशुल्क पैर की सर्जरी की गई व रोजगार हेतु साइकिल रेडी प्रदान की गई।
- छोटू, निवासी रामनगर रुड़की जो 2 साल से कूल्हे की हड्डी टूट जाने की वजह से बेरोजगार थे उनकी निशुल्क हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई व स्वामी विवेकानन्द हैल्थ मिशन सोसायटी द्वारा रोजगार हेतु साइकिल रेडी प्रदान की गईl इसकी व्यवस्था श्री रघु कन्नौड़िया जी व श्री सतीश जैन जी के द्वारा की गई। ऑपरेशन / इंप्लांट की व्यवस्था श्री विश्वनाथ अग्रवाल जी के द्वारा की गई।
- आकाश एवं उसकी माता श्रीमती मुकेश, निवासी ज्वालापुर को स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल, हरिद्वार में रोजगार प्रदान किया गया व पिता राजकुमार को रोजगार हेतु साइकिल रेडी प्रदान की गई। इसकी व्यवस्था श्री रघु कन्नौड़िया जी के द्वारा की गई ।
अतिथि, चिकित्सक, स्टाफ एवं स्वावलंबन अभियान के लाभार्थी
अतिथि, चिकित्सक, स्टाफ एवं स्वावलंबन अभियान के लाभार्थी